आगंतुक गणना

4518883

देखिये पेज आगंतुकों

Agriculture Exhibition and Farmers Gosthi

कृषि प्रदर्शनी और किसान गोष्ठी

On the occasion of birth anniversary of Pt. Deen Dayal Uppadaya, ICAR-CIRG organized Agriculture Exhibition and Farmers Gosthi at his birth place, Fareh, Mathura. In this exhibition ICAR-CISH also participated and install the exhibition stall. the exhibition has been opened for general public at 06/10/2018 but their inauguration has been done on 07/10/2018 by our honourable minister for Agriculture & Farmers welfare, Govt. Of India, Shri Radhamohan Singh. During this event demonstration of different advance technology related to agriculture was observed by honourable minister. On the next day, Hon’ble Governor of Jharkhand, Smt. Dropadi Murmu was the Chief Guest of closing ceremony. More than 500 farmers interacted and benefitted from the information of advance technology of mango, guava, bael, aonla & jamun given by Scientist of CISH during the exhibition.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन के अवसर पर उनके स्मृति स्थल दीनदयाल धाम, फारेह, मथुरा में भा.कृ.अनु.प.- केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान द्वारा तीन दिवसीय (6-8 अक्टूबर ) कृषि प्रदर्शनी और किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे भा.कृ.अनु.प.- केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ ने भी भाग लिया। कृषि प्रदर्शनी 06 अक्टूबर से जनता के लिए शुरू की गयी परन्तु इसका औपचारिक उद्घाटन माननीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री, श्री राधामोहन सिंह, भारत सरकार द्वारा दिनांक 07 अक्टूबर को किया गया। इस अवसर पर कृषि से सम्बंधित विभिन्न तकनीको का प्रदर्शन किया गया। जिसका अवलोकन कृषि मंत्री ने किया । प्रदर्शनी का समापन दिनांक 08/10/2018 को हुआ । जिसमे मुख्य अथिति के रूप में झारखण्ड की राज्यपाल उपस्थित थी। प्रदर्शनी में 500 से ज्यादा किसानो ने प्रदर्शनी स्टाल का अवलोकन किया और भा.कृ.अनु.प.- केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान द्वारा आम, अमरुद, बेल, जामुन, आदि से सम्बंधित उन्नत तकनीको की जानकारी से लाभान्वित हुए।